Bihar: देवर के लिए महिला ने पति को दिया धोखा, अब देवर ने हीं कर दिया खेला, पूरी कहानी जानकर उड़ जाएंगा होश
Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में देवर ने पहले तो अपनी ही भाभी संग इश्क लड़ाया. भाभी ने भी देवर की खातिर अपने पति को छोड़ दिया. देवर-भाभी साथ में फरार भी हो गए. लेकिन जब मन भर गया तो देवर ने भाभी से ब्रेकअप कर लिया. अब न तो पति, महिला को अपने साथ रखने के लिए तैयार है और न ही देवर का कुछ अता-पता है. ऐसे में महिला बच्चे को लेकर देवर के घर के बाहर धरने पर बैठ
गई है. उसका कहना है कि वो देवर के साथ ही रहना चाहती है.
मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद का है. यहां पिछले 7 दिनों से किरण देवी सरपंच के घर के बाहर बैठी हुई है. उसका आरोप है कि सरपंच का बेटा मनीष रिश्ते में उसका देवर है. पिछले पांच साल से दोनों का अफेयर था. चोरी-छिपे दोनों मिलते रहते थे. एक महीने पहले वो पति को छोड़कर प्रेमी देवर के साथ दिल्ली भाग गई. वहां एक मंदिर में दोनों ने शादी की. लेकिन एक महीने बाद ही देवर वहां से भी कहीं फरार हो गया.
किरण देवी ने कहा- मैंने मनीष को कई दफा फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. मैं दिल्ली में किसी को जानती भी नहीं थी. ऐसे में कुछ लोगों ने मेरी मदद की. उन्होंने मेरा ट्रेन का टिकट कटवाया और ट्रेन में बैठा दिया. तब जाकर मैं घर पहुंची. जब पति के पास गई तो उन्होंने भी मुझे साथ में रखने से मना कर दिया. जब मैंने मनीष के सरपंच पिता को आपबीती सुनाई तो उन्होंने भी मुझे घर में घुसने नहीं दिया. ऐसे में मैं और मेरा बेटा कहां जाएं, कुछ समझ नहीं आ रहा. मैं मनीष के साथ रहना चाहती हूं.