Pawan Singh : बीजेपी में शामिल होंगे पवन सिंह? एक्टर ने इशारों इशारों में दिया बड़ा हिंट

Pawan Singh : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई मिल रही है। वही काराकाट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पवन सिंह ने भी बीजेपी को दिल्ली में जीत की बधाई दी है, इसके बाद एक बार फिर से पवन सिंह का बीजेपी में शामिल होने का चर्चा शुरू हो गया है।
बीजेपी में शामिल होंगे पवन सिंह ( Pawan Singh )
अब बता दे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा ने पहली लिस्ट जारी की थी तो पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट मिला लेकिन उन्होंने 24 घंटे के बाद ही अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद उन्होंने NDA प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ा। इसमें पवन सिंह को हार मिली जिसके बाद कहा गया कि पवन सिंह का भारतीय जनता पार्टी से मोह भंग हो गया है लेकिन एक बार फिर से दिल्ली चुनाव जीतने के बाद उन्हें पवन सिंह ने बधाई दिए इसके बाद फिर से उनका बीजेपी में शामिल होने का चर्चा शुरू हो गया।
2025 चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह
इससे पहले भी चर्चा हुई थी कि पवन सिंह भाजपा नेताओं के संपर्क में है और जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वह भाग्य आजमा सकते हैं। उनके जन्मदिन पर भी कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन 18 शहरों में खुलेंगे नए रेडियो स्टेशन,केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
दिल्ली चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद पवन सिंह ने जो ट्वीट किया है उसे लेकर लगातार चर्चा चल रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि बिना पार्टी का चुनाव लड़कर पवन सिंह को समझ आ गया है कि बिना पार्टी चुनाव नहीं जीता जा सकता।