बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 18 शहरों में खुलेंगे नए रेडियो स्टेशन,केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Bihar News: बिहार में निजी एफएम रेडियो का विस्तार होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के 18 शहरों सहित देशभर के 234 नए शहरों/कस्बों में निजी एफएम रेडियो शुरू करने को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से उन इलाकों में निजी एफएम रेडियो की अधूरी मांग पूरी होगी जो अभी तक निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं. इन रेडियो चैनलों के शुरू होने से स्थानीय भाषाओं में नई और स्थानीय सामग्री पेश करने का रास्ता साफ होगा.

कहां -कहां शुरू होगा एफएम रेडियो (Bihar News)

बिहार के जिन 18 शहरों में 57 रेडियो चैनल शुरू किए जाने हैं. उनमें आरा में 3, औरंगाबाद में 3, बगहा में 3, बेगुसराय में 3, बेतिया में 3, भागलपुर में 4, बिहारशरीफ में 3, छपरा में 3, दरभंगा में 3, गया में 4, किशनगंज में 3, मोतिहारी में 3, मुंगेर में 3, पूर्णिया में 4, सहरसा में 3, सासाराम में 3, सीतामढी में 3 और सीवान में 3 रेडियो स्टेशन शामिल हैं.

234 नए शहरों में 730 चैनलों को दी मंजूरी

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ तीसरे बैच की आरोही (बढ़ती हुई बोली) ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही एफएम चैनलों के वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) के रूप में सकल राजस्व का 4% माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर वसूलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.

क्या होगा फायदा

इन एफएम चैनल के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा मिलेगा. स्वीकृत किए गए इन शहरों/कस्बों में से कई आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं. इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित करने से इन क्षेत्रों में सरकार की पहुंच और मजबूत होगी.

Also Read:Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले होगी बंपर बहाली, 4.72 लाख पदों पर नियुक्ति करने वाली है नीतीश सरकार

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button