भारतीय राष्ट्रीय जगसेवा पार्टी के आम सभा सह चिंतन बैठक
भारतीय राष्ट्रीय जगसेवा पार्टी के आम सभा सह चिंतन बैठक
भारतीय राष्ट्रीय जगसेवा पार्टी के आम सभा सह चिंतन एवं पदाधिकारी बैठक का आयोजन पंचायती राज भवन, विद्यापति मार्ग, आयकर गोलम्बर (पटना) में हुआ।
इस आम सभा में पार्टी के विचारधारा, उद्देश्य, मार्ग, सिद्धांतों पर विभिन्न महानुभावों द्वारा विचार व्यक्त किए गए।
इस आमसभा के मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत एच. डी. जैन कॉलेज (आरा) के प्रधानाचार्य. प्रो० (डॉ०) नरेन्द्र कुमार थे।
मुख्य वक्ता वीकेएसयू अंतर्गत हिन्दी विभाग के वरीय प्रोफेसर डॉ. नीरज कुमार, सीसीडीसी, सीनेट वित्त समिति सदस्य, शिक्षा संघ अध्यक्ष, ने एक वैकल्पिक राजनीति हेतु जो जातिनिरपेक्ष एवं धर्मनिरपेक्ष हेतु कृत संकल्पित पार्टी एवं पार्टी पदाधिकारियों को अभिप्रेरित कर शुभकामनाएँ दी।
आज आम सभा में नवनिर्वाचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिन्हा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन एवं रोजगार के चार स्तम्भों पर खड़ी पार्टी के एजेंडा को आंकडों के साथ वैज्ञानिक विश्लेषण किया।
युवाओं को सरकारी नौकरी से इतर राजनीति एवं समाज के सुधार हेतु रुझान रखने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम की संचालिका अमृता पटेल एवं निर्मल कुमार निर्मोही ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
अन्य वक्ताओं में रचना कुमारी, सुरसेन बहादुर, दीपक कुमार दुबे, संदीप कुमार, जीतू कुमार एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार ने पार्टी की विचारधारा, देश एवं प्रांत की समस्याएँ – एवं इसके समाधान के प्रति दृष्टिकोण तथा पार्टी के संगठनात्मक एवं क्रियात्मक संरचना की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इसी क्रम में पार्टी के संस्थापक सदस्य, संरक्षक एवं राष्ट्रीय महासचिव युवा नेता ने अपने सम्बोधन में नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को उनके पद से जुड़ी भूमिका, कार्य के महत्व को समझाते हुए मार्गदर्शन किया।
साथ-ही-साथ एक जाति मुक्त एवं धर्मनिरपेक्ष वैकल्पिक राजनीति के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की। धन्यवाद ज्ञापन आनंद कुमार ने सौंपा।