बिहारब्रेकिंग न्यूज़

कड़कड़ाती ठंड को देखकर जिलाधिकारी ने बिहार के सभी स्कूलों को दिया बंद करने का आदेश

कड़कड़ाती ठंड को देखकर जिलाधिकारी ने बिहार के सभी स्कूलों को दिया बंद करने का आदेश

Bihar School News : बिहार में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. आम जनजीवन पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. खासकर बच्चों के सेहत पर इसका बुरा असर हो रहा है. इसी कड़ी में स्कूलों को बंद रखने का आदेश डीएम ने दिया है…पढ़िए आगे समूचा बिहार शीतलहर की चपेट में है।

तेज हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 6 जनवरी तक तेज हवाओं सिलसिला जारी रहेगा। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने अपडेट में बताया है कि अगले 48 घंटे यानी दो दिनों तक बिहार के 12 जिलों में मध्यम से घना स्तर का कुहासा दिख सकता है।

जिले में बंद रहेंगे स्कूल

 

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया डा त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी प्री- स्कूल, सरकारी एवं निजी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। वर्ग 01 से 05 तक एव सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी दिनांक 08 जनवरी 2025 तक पठन पाठन बंद करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा क्लास 05 से ऊपर के बच्चो के लिये कोचिंग संस्थान एव निजी तथा सरकारी विद्यालय सुबह 09:30 के बाद से पठन-पाठन प्रारंभ करने एवं संध्या 04 बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश 04 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। दरअसल गया में इन दिनों कड़ाके की ठंड से जन जीवन परेशान है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था

गया जिला के सभी प्रखंड और शहरी क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कराने का डीएम ने आदेश दिया है। गांव के मुख्य जगह और शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की आदेश दी गई है,ताकि कड़ाके की इस ठंड से लोगों को राहत मिल सके।

जिलाधिकारी डा त्यागराजन एसएम के आदेश को पालन करते हुए नगर परिषद बोधगया इलाके में अलाव की व्यवस्था की गई है। बोधगया के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव दिया गया है,। अलाव जलाकर लोग गर्म रह सकेंगे और सर्दी से निजात मिलेगी।

नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने महाबोधी मन्दिर के आस पास अलाव का व्यवस्था किया है।

इसके अलावा गांधी चौक,कालचक्र मैदान,राजपुर मोड, पचछट्टी मोड़,वर्मा मोड़,नोड वन,थाई टेंपल जैसे मुख्य इलाके में अलाव का व्यवस्था किया गया है। कई पंचायत में नहीं हुई अलाव की व्यवस्था

हालाँकि बोधगया प्रखंड के ऐसे कई पंचायत है। जहां अलाव की व्यस्था नहीं की गई है। इनमें सबसे पहले बासाढी पंचायत, इलरा पंचायत,कन्हौल पंचायत, मोरा मर्दाना पंचायत,गाफ़ा पंचायत में अलाव की व्यस्था नहीं हुई है। कई ग्रामीणों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में हमारे पंचायत में कभी भी अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button