पटनाब्रेकिंग न्यूज़

सुलेशन स्मैक इंजेक्शन नशा के बढ़ते नशेड़ियों को लेकर परसा थाना अध्यक्ष मोनिका रानी ने चलाया जागरूकता अभियान

सुलेशन स्मैक इंजेक्शन नशा के बढ़ते नशेड़ियों को लेकर परसा थाना अध्यक्ष मोनिका रानी ने चलाया जागरूकता अभियान

  • स्मैक सुलेशन, इंजेक्शन नशा लेने के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज थानाध्यक्ष परसा बाजार मोनिका रानी के अगुआई में प्रखर समाज सेवी भाई
    दिलीप पटेल और शिवजी यादव के नेतृत्व मे गायत्री नगर (कुरथौल)लेकर परसा थाना अध्यक्ष मोनिका रानी नके बढ़ते प्रकोपको लेक


’’नशा से नाता छोड़ो, समाज से नाता जोड़ो’’ नामक जन-जागरूकताअभियान चलाया गया। जन-जागरूकता अभियान मे गायत्री नगर, परशुरामचक

कुरथौल के ग्रामीण जनता ने शिरकत की है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष मोनिका रानी ने कही कि स्मैक,
सुलेशन एवं इंजेक्शन नशा लेने से युवा अल्पआयु में ही मर जा रहे है जो चिन्ता का विषय है। इसे समूल नष्ट करने के लिए जनता के बीच

जन-जागरूकता अभियान चलाने की सख्त जरूरत है। परसा बाजार थाना द्वारा हर इलाका में कैम्प चलाया जा रहा है।

समाजसेवी दिलीप पटेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन और
जनता के सहायोग से ही बढ़ते नशा के प्रकोप को खात्मा किया जा सकता है।

परसा बाजार थानाध्यक्ष द्वारा समुचित कार्यवाई की जा रही है। समाज सेवी दिलीप पटेल ने कहा कि शराब बंदी होने से युवा दूसरी नशा जैसे स्मैक, सुलेशन का उपयोग कर रहे हैं। इस लत की वजह से युवा गलत रास्ता आखतियार कर रहे  है।

 

कार्यक्रम मे दिलीप पटेल, शिव जी यादव, गोधन कुमार, अंकीत कुमार, धर्मराज कुमार, रमेश कुमार दास, बबलू कुमार, प्रवीण कुमार, सकल महतो, चन्दन कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, नवीन कुमार, प्रेम शंकर सिंह, चंद्र शेखर
सिंह, कुणाल कुमार, अवधेश रजक, बब्लु कुमार शुक्ला, राजेश ठिकदार, भोला राय, शुभम कुमार, भोला मिस्त्री, सौरभ कुमार, शेखर कुमार, रामफल मिस्त्री, द्वारीक प्रसाद, सोनी कुमार, रूपेश कुमार, रोहित कुमार, सन्नी कुमार, अविषेक कुमार सहित अनेक लोगों ने शिरकत की है।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button