बिहारब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Bihar Bullet Train: बिहार में इस दिन चलेगी बुलेट ट्रेन, सामने आई रूट की जानकारी, देखे

Bihar Bullet Train: देश में सबसे ज्यादा भीड़ बिहार से आने और जाने वाली ट्रेनों में दिखती है. त्योहारी सीजन में जो ट्रेनें अन्य राज्यों से बिहार आती है उनमें भीड़ काफी ज्यादा होती है. जान जोखिम में डाल कर लोग लंबी दूरी तय कर अपनों से मिलने आते हैं. सोशल मीडिया पर बिहार आने वाली ट्रेनों की भीड़ की तस्वीर खूब वायरल होती है. इंडियन रेलवे भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन भी चलवाती है. इसी बीच बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जल्द ही बिहार के लोग बुलेट ट्रेन के जरिये लंबी दूरी बेहद कम समय में तय कर लेंगे.

यह ट्रेन वाराणसी से हावड़ा तक जाएगी और बिहार के पांच जिलों से होकर गुजरेगी. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए एक रूट जारी किया है. रूट चार्ट में बताया गया है कि पहले फेज में बिहार के बक्सर,पटना और गया में स्टेशन बनाए जाएंगे और दूसरे फेज में आरा और जहानाबाद में स्टेशन बनेंगे.

350 किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन (Bihar Bullet Train)

एलएचआरएससीएल ने वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए बिहार का रूट चार्ट किया है. इसमें बताया गया है कि इस रूट पर चलने वाली बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. बक्सर से हावड़ा की दूरी लगभग 630 किलोमीटर है. अन्य ट्रेनें इस दूरी को तय करने में 11 से 12 घंटे लगाती है लेकिन बुलेट ट्रेन के जरिये यात्री इस लंबी दूरी को महज 2 घंटे में ही तय कर लेंगे. बता दें कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन (Delhi-Howrah Bullet Train) परियोजना का हिस्सा है.

बिहार की राजधानी पटना में इस परियोजना के लिए 60 किमी से अधिक लंबा एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए दानापुर, फुलवारी शरीफ, संपतचक और विक्रम इलाके में 135 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इंडियन रेलवे भोजपुर में 95 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करेगी, इस जिले के 38 गांवों से बुलेट ट्रेन गुजरेगी.

कब शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम टीला कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है जो नई दिल्ली कि कंपनी है. शुरूआती सर्वे का काम आइडियल इंप्रेशन मार्केट रिसर्च ने किया था. अगले वर्ष यानी 2025 तक सर्वे का काम होगा फिर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जायेगा. सरकार का पूरा ध्यान फ़िलहाल अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर सरकार ध्यान देगी.

Also Read:Dharmik News: शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करते समय इन मंत्रो का करे जाप, कभी नहीं होगी धन की कमी

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button