ब्रेकिंग न्यूज़

Recharge Plans: बंद होने वाला है जिओ एयरटेल और वोडाफोन का या अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा प्लान? यूजर्स जरुर पढ़े यह खबर

Recharge Plans: जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने TRAI को जवाब दाखिल किया है। इसमें उन्होंने कहा कि हमारे रिचार्ज प्लान्स ऐसे डिजाइन किए गए हैं कि उन्हें अलग से प्लान खरीदने की जरूरत नहीं है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि हमारे टैरिफ प्लान्स ऐसे डिजाइन किए गए हैं कि सभी यूजर्स को बराबर सुविधाएं दी जाएं और उन्हें अलग से कोई प्लान खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसे में ये सभी प्लान्स काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाले हैं।

टेलीकॉम ऑपरेटर्स का कहना है कि अब उन्हें अलग से वॉयस और SMS-only पैक्स लाने की जरूरत नहीं है। मॉडर्न टेलीकॉम का सेंट्रल एलिमेंट भी डेटा बन चुका है। अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग की मदद से यूजर्स को टेलीकॉम एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो गया है। यही वजह है कि pay-as-you-go मॉडल की जगह अनलिमिटेड ऑफर्स मॉडल ज्यादा बेहतर साबित होता है। ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां इसी मॉडल को फॉलो कर रही हैं।

Airtel का जवाब (Recharge Plans)

TRAI ने अपने इंडस्ट्री कंसल्टेशन पेपर्स में इस बात का खुलासा किया है। Airtel ने इस पर जवाब देते हुए ट्राई को कहा, ‘अभी प्लान्स जो मौजूद हैं वो काफी साधारण हैं और समझने में काफी आसान हैं। वॉयस, डेटा और SMS पैकेज की वजह यूजर एक्पीरियंस भी काफी अच्छा होता है। इन रिचार्ज की सबसे बड़ी खासियत है कि ये हिडन चार्ज के साथ नहीं आते हैं। यानी यूजर्स को पहले ही पता होता है कि उन्हें इस रिचार्ज में क्या बेनिफिट्स मिलने वाले हैं।’

Jio ने किया था सर्वे, सामने आई ये पूरी सच्चाई-

TRAI की तरफ से इस पर सर्वे भी करवाया गया है। इसमें कहा गया है कि 91% सब्सक्राइबर्स मानते हैं कि अभी मौजूदा टेलीकॉम सबसे अफोर्डेबल प्लान दे रहा है और 93% यूजर्स का कहना है कि ये मार्केट चॉइस के लिहाज से काफी अच्छा साबित होता है।’ एयरटेल ने कहा, ‘अगर दोबारा ऐसे प्लान्स लाए जाएंगे तो यूजर्स को फिर लीगेसी एरा में पहुंच जाएंगे। इसकी वजह से उन्हें मल्टिपल रिचार्ज करने होंगे। यही वजह है कि हमें ऐसे रिचार्ज प्लान्स को लाने से बचने चाहिए।’ हालांकि अभी तक ट्राई की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Also Read:Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले होगी बंपर बहाली, 4.72 लाख पदों पर नियुक्ति करने वाली है नीतीश सरकार

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button