Viral Video: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए खुद का पॉटी अपने चेहरे पर लगाती है यह महिला, इस वायरल Video को देख आपको आ जाएगी घिन
Viral Video: हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए लोग कई तरह की क्रीम पाउडर का इस्तेमाल अपने त्वचा पर करते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने वाले हैं जो खुद की पॉटी अपने चेहरे पर लगती है ताकि वह खूबसूरत दिख चुके।
ये हैरान कर देने वाला मामला ब्राजील का है यहां एक 30 साल की डेबोरा पिक्सोटो (Debora Peixoto) नाम की मॉडल ने अपने ब्यूटी का ऐसा सीक्रेट बताया. जिसके बारे में जानकर ना सिर्फ नॉर्मल इंसान बल्कि डॉक्टर भी काफी ज्यादा हैरान है और यही सोच रहे हैं कि कोई इस तरीके से अपने चेहरे के साथ कैसे कर सकता है और ये खुद को खूबसूरत बनाने का कौन सा तरीका है भाई.’ इसका वीडियो उन्होंने जब शेयर किया तो लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए.
यहां देखिए वीडियो (Viral Video)
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला फ्रिज से एक कंटेनर निकालती है और उसमें रखी चीज को अपने चेहरे पर लगा लेती है और फिर बताती है कि ये उसी का मल है. जिसका फेसपैक वो अपने चेहरे पर लगा रही है. अपनी उसको इसकी बदबू ना लगे इसके लिए उन्होंने अपनी नाक पर चिमटी(क्लिप) लगा ली है और मजे से उसे अपने चेहरे पर लगाती है. वीडियो के दौरान महिला कहते हुए भी नजर आ रही है कि ये उनकी खूबसूरती का राज है.
इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरीके का फेस पैक अपने चेहरे पर कौन लगाता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इसे करना तो बहुत की बात है इसको देखकर ही बड़ा घिन्न रहा है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ इस वीडियो को तुरंत ही बैन करो यार क्या देख लिया.’ हालांकि पहली बार ऐसा नहीं है कि ये महिला चर्चा में आई हो इससे पहले भी ये महिला चचेरे भाई से शादी को लेकर चर्चा में आई थी.