Saran News: प्रेमी से मिलने गया था युवक, अगले दिन कुएं में मिली लाश, मोहब्बत में हो गई कत्ल
Saran News: सारण से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका शव कुएं में फेंक दिया गया। मृतक रंजन रावत मढ़ौरा थाने क्षेत्र के रहने वाले थे।सूत्रों की माने तो युवक का प्रेम प्रसंग तलवार गांव की एक लड़की से था। उसी से मिलने के लिए वह गुरुवार की शाम वहां गए थे और यहां शुक्रवार को कुएं में पुलिस ने उनका शव बरामद किया।
प्रेमिका से मिलने दूसरे गांव गया था युवक (Saran News)
मृतक के भाई विजय ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे से ही रंजन घर से लापता था। उसकी खोजबीन में स्वजन लगे थे।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इस बीच, उन्हें जानकारी मिली कि उसका भाई जिस लड़की से प्रेम कर रहा था, उससे मिलने गया था। इसके बाद विजय अपने स्वजन के साथ अपने भाई के संबंध में और जानकारी हासिल की तो पता चला कि उसकी हत्या कर शव को प्रेमिका के घर के समीप ही कुएं में फेंक दिया गया है।इसके बाद स्वजन के साथ मौके पर पहुंच भेल्दी पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना होने पर पुलिस दलबल के साथ कुएं के पास पहुंची।
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
वहां, स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान विजय ने अपने भाई के रूप में किया। इसके बाद स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस इस मामले मे प्रेमिका के घर के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
5 Comments