Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर जारी हुआ बड़ा अपडेट
Bihar Teacher Transfer: बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर पर क्रिया को ऑनलाइन करने का फैसला किया है और तबादले के लिए शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन अब मान्य होंगे. आपको बता दे कि इसके लिए विचार किया जा रहा है और अब जल्दी बड़ा फैसला लिया जाएगा.
भौतिक रूप से नहीं लिए जाएंगे आवेदन (Bihar Teacher Transfer)
शिक्षा विभाग की ओर से चस्पा किए गए इस नोटिस में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने के बारे में निकट भविष्य में सूचना दी जाएगी. इस कार्यालय में तबादले के लिए आवेदन पत्र भौतिक रूप से जमा करने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही यह भी बताया गया है कि शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले के लिए नियमों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. संशोधन नियम अधिसूचित होने के बाद तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
ट्रांसफर के लिए शिक्षक पहुंच रहे शिक्षा विभाग
दरअसल, शिक्षा विभाग के दफ्तर में तबादले को लेकर लगातार कई शिक्षक आ रहे थे. इसलिए विभागीय दीवार पर इस संबंध में सूचना चिपका दी गई है. ताकि लोगों को बेवजह परेशानी न हो.