ब्रेकिंग न्यूज़

Viral Video: शख्स ने भिंडी के साथ किया ऐसा काम, Video देखकर भड़क गए लोग, बोले – इस आदमी को तुरंत कर लो गिरफ्तार

Viral Video: हमारे देश में लोग खाने-पीने के खूब शौकीन होते हैं. ऐसे में आपको तरह-तरह के स्ट्रीट फूड से लेकर बहुत सारी लोकल डिशेज़ भी मिल जाएंगी. इनमें से कुछ को तो हम रोज़ाना खाना पसंद करते हैं तो कुछ को बनाने का तरीका भी हमें पता नहीं होता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, बहुत से लोगों की पसंदीदा सब्ज़ी भिंडी का.

आमतौर पर भारत में भिंडी की सब्ज़ी हर किसी को पसंद होती है. ऐसे में अगर कोई इसी भिंडी के साथ अत्याचार पर उतर आए, तो भला सोशल मीडिया पर लोग चुप कैसे रह सकते हैं? ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब एक शेफ ने हरी-हरी भिंडियों को तवे पर फ्राई करने के बजाय उसकी आइसक्रीम बना डाली.

ताज़ी-ताज़ी भिंडियों पर ऐसा अत्याचार! (Viral Video)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देश सकते हैं कि एक महिला हाथ में भिंडी लेकर आती है और उसे एक शेफ को दे देती है. शेप उसे लेकर किचन में जाता है और फिर शुरू हो जाता है, इससे आइसक्रीम बनाने का सिलसिला. वो इसके लिए बाकायदा भिंडियो को चीरकर उसके पार्ट्स को अलग-अलग चीज़ों में मिलाकर फ्रिज में जमाता है और खुद ही वॉफल बनाकर उसमें इसे स्कूप से डालकर पेश कर देता है. उसकी पार्टनर को ये पसंद भी आता है.

Also Read:Crime News: लड़की ने ठुकराया प्रपोज तो दाऊद बेरहमी से किया हत्या, प्राइवेट पार्ट्स को चाकू से गोदा, यश श्री मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा 

लोगों ने किए गजब से कमेंट

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mr.calientee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने अलग-अलग चीज़ें कही हैं. कुछ यूज़र्स को ये आइडिया अच्छा लगा तो कुछ इंडियन यूज़र्स ने कहा- मेरी मां इसे कभी भी एप्रूव नहीं करेगी.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button