बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बिहार सरकार सरकार सख्त, शिक्षा मंत्री बोले -दिल्ली जैसी घटना नहीं होने देंगे, कोचिंग सेंटर्स को दिया आदेश

Bihar News: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद देश के सभी राज्य की सरकार सतर्क हो गई है और कोचिंग सेंटर्स पर शिकंजा करने की तैयारी शुरू कर दिए। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद सुरक्षा के जांच का आदेश दिया गया है।

दिल्ली जैसी घटना बिहार में नहीं होने देंगे: शिक्षा मंत्री
बुधवार को जदयू कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सुनील कुमार ने कहा कि सुरक्षा मानकों की जांच में कमी पाने पर काेचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों को भी कहा गया है कि वे जांच में कोताही न करें। सुनील कुमार ने कहा कि दिल्ली की घटना दुखद है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसी घटना बिहार में नहीं होने देंगे।

आरक्षण मामले में नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखेगी (Bihar News)

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश सरकार पूरी मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर अपना पक्ष रखेगी। तमाम आधारों को भी पेश करेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि सुनवाई होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिहार सरकार के पक्ष में आएगा।

Also Read:Crime News: लड़की ने ठुकराया प्रपोज तो दाऊद बेरहमी से किया हत्या, प्राइवेट पार्ट्स को चाकू से गोदा, यश श्री मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा 

उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना और आरक्षण में बढ़ोतरी का विचार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का था। बिहार की जनता इस सत्य से अवगत है। कार्यक्रम में जदयू के पदाधिकारी संजय वर्मा, अरुण कुमार सिंह, लोकप्रकाश सिंह एवं प्रो. नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद थे।

1/5 - (1 vote)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button