ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Weird Marriage: यहां दूसरों की पत्नी चुराकर पुरुष कर लेते हैं शादी, फिर उसे करते हैं गर्भवती, बेहद अजीब है इस देश की परंपरा

Weird Marriage: दुनिया में अलग-अलग देश है और सभी देशों की अलग-अलग परंपरा होती है जिसका पालन किया जाता है. इन सभी देशों में लोग अपने रिवाज का पालन करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे रिवाज है जो बेहद अजीब होते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. ये परंपरा पश्चिम अफ्रीका की है, जहां लोग एक-दूसरे की बीवी की चोरी करते हैं और उनके साथ ही शादी करते हैं.

ये रिवाज वोदाब्बे आदिवासी लोगों का है, जहां ये लोग शादी के लिए एक-दूसरे की बीवी को चुराकर लाते हैं और फिर उनसे पूरे रीति-रिवाज से विवाह करते हैं.

अजीब है इस देश की परंपरा (Weird Marriage)

जानकारी के अनुसार, इसके लिए यहां एक मेला लगता है और इस मेले में वोदाब्बे की जनजाति के लोग शामिल होते हैं और एक-दूसरी की बीवियों को चुराते हैं.कहते हैं कि इस तरह से विवाह करना इन लोगों की पहचान है. इस परंपरा के अनुसार, यहां पहली शादी परिजनों की मर्जी से करवाई जाती है और दूसरी शादी करने के लिए पुरुषों को किसी और की पत्नी चोरी करनी पड़ती है.

यहां मनाया जाता है अनोखा त्यौहार(Weird Marriage)

यहां हर साल इस जनजाति के लोगों के लिए गेरेवोल फेस्टिवल नामक का त्योहार मनाया जाता है. इसमें सभी लड़के अपने चेहरों को रंगों से रंगते हैं. वहीं, डांस और अन्य कार्यक्रम के दौरान दूसरों की पत्नियों को रिझाते हैं, लेकिन इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि इसके बारे में उनके पति को कुछ न पता हो. बाद में अगर कोई भी महिला किसी ओर पुरुष के साथ भागकर चली जाती है, तो उस समाज के लोग दोनों का विवाह करवा देते हैं. लोग इस दूसरी शादी को लव मैरिज कहते हैं.

Also Read:Crime News: लड़की ने ठुकराया प्रपोज तो दाऊद बेरहमी से किया हत्या, प्राइवेट पार्ट्स को चाकू से गोदा, यश श्री मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा 

वहीं, दूसरी ओर यहां एक ओर अनोखा रिवाज है, जिसमें माता-पिता को अपने पहले दो बच्चों से बात करने और उनका पालन-पोषण करने नहीं दिया जाता है. इनका पालन-पोषण उनके दादा-दादी या कोई अन्य रिश्तेदार करता है.

1.5/5 - (4 votes)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button