पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: दिल्ली हादसा के बाद पटना के कोचिंग सेंटर्स भी आए निशाने पर, सुरक्षा मानको के जांच के लिए बनाई गई कमेटी

Bihar: दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद अब हर राज्य की सरकार सतर्क हो गई है। बिहार की राजधानी पटना में भी एक से बढ़कर एक कोचिंग सेंटर है। अब बिहार के कोचिंग सेंटर पर भी सरकार निगरानी रखेगी।

कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है। वहां छात्रों की भीड़ रहती है, लेकिन वहां सुरक्षा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा जाता। ऐसे में सुरक्षा मानकों को लेकर डीएम ने कोचिंग संस्थानो की जांच के लिए अनुमंडलवार टीम गठित की है।

इसमें संबंधित एसडीओ अध्यक्ष बनाए गए हैं। इनके अलावा अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीईओ व थानाध्यक्ष को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इन्हें दो सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

छह बिंदुओं पर जांच का दिया गया निर्देश (Bihar)

कुल छह बिंदुओं पर इन्हें विस्तृत जांच का निर्देश दिया गया है। इनमें कोचिंग संस्थान की निबंधन की स्थिति, सुरक्षा मानकों के अनुपालन, बिल्डिंग बायलाज, फायर एग्जिट तथा आकस्मिक स्थिति से निपटने की व्यवस्था और प्रवेश एवं निकास द्वार की स्थिति की जांच करनी है।

सकरी गलियों में, छोटे से कमरों में कोचिंग संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। वहां पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। ऐसे में अन्य इंतजामों की बात ही बेमानी हो जाती है। यदि कोई अप्रिय घटना हो जाए तो वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाएंगी। अब ऐसे कोचिंग सेंटरों की जांच की जाएगी।

Also Read:Bihar News: बिहार के इन 6 शहरों में चलेगी 400 नई ई बसे, इन शहरों में बनेगा नया बस स्टैंड

जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पटना के कोचिंग संस्थानों की हालत की जांच कराई जाएगी। टीम बनाकर बड़े-छोटे कोचिंग सेंटरों का सत्यापन कराया जाएगा। मानक का अनुपालन नहीं करने वाले संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button