Bihar: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर भड़के पप्पू यादव, केंद्र सरकार से मांगा इस्तीफा
Bihar Special State Status: केंद्र सरकार ने जदयू सांसद के एक सवाल के जवाब में कहा कि विशेष राज्य के दर्जा के लिए बिहार सभी मापदंडों का पालन नहीं करता है. बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा इसी बात पर पप्पू यादव भड़क गए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया तो सरकार नहीं रहेगा.
बांका में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो सरकार नहीं। वर्तमान राज्य व केंद्र की सरकार ने बिहार की जनता का सपना चकनाचूर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बिहार का विकास निचले पायदान पर है। बिहार के मुखिया 2005 से ही विशेष राज्य का दर्जा दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी आज तक बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा दिला सके और ना ही विशेष पैकेज ही हासिल कर सके।
बिहार के 30 सांसदों पर टिकी है केंद्र सरकार (Bihar Special State Status)
उन्होंने कहा कि बिहार के 30 सांसदों की बदौलत केंद्र की सरकार टिकी है। फिर भी बिहार के साथ सैतेला व्यवहार हो रहा है। कोसी-सीमांचल सहित बिहार के युवा रोजगार की तलाश में अन्य प्रांतों में भटक रहे हैं। यहां रोजगार की समुचित सुविधा नहीं है। इस कारण हर साल दो करोड़ युवा पलायन कर रहे हैं।
जनता से ऊपर कोई नहीं
उन्होंने कहा कि जनता से ऊपर कोई सरकार नहीं है। बिहार का स्वाभिमान व अभिमान नहीं बचेगा तो आने वाली पीढियों का विकास नहीं हो सकेगा।