बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: खेल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत में होंगे खेल मैदान, जानें डिटेल्स

Bihar News: पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में 90 वीं बिहार स्टेट जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार को हुआ। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली, सचिव पंकज कुमार राज ने गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

19-21 जुलाई तक चलने वाले आयोजन को लेकर मंत्री ने कहा कि सरकार खेल को प्रदेश में बढ़ावा दे रही है। सरकार की हर पंचायत में खेल क्लब खोलने की योजना है। हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान की व्यवस्था होगी। जिन पंचायतों में मैदान नहीं हैं वहां सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण कर खेल मैदान उपलब्ध कराया जाएगा। खिलाड़ियों को अनुशासन और मेहनत के साथ राज्य के लिए पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन करना है।

Also Read:Bihar News: अररिया में ताजिया जुलूस के दौरान करंट के संपर्क में आए दो दर्जन लोग, सभी घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

Bihar News: बिहार सरकार नें लिया बड़ा फैसला 

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार राज ने कहा कि बिहार स्टेट जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप बिहार की सबसे बड़ी एथलेटिक्स प्रतियोगिता है । इसमें बिहार के सभी 38 जिलों से 540 बालिका खिलाड़ियों और 1350 बालक खिलाड़ियों सहित जूनियर और सीनियर वर्ग में करीब 2000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Rate this post

Show More

Related Articles

Back to top button