बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अररिया में ताजिया जुलूस के दौरान करंट के संपर्क में आए दो दर्जन लोग, सभी घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

Bihar News: बिहार के अररिया में आज मोहर्रम के दिन बड़ा हादसा हो गया है और इस जिले के पलासी थाना क्षेत्र के पिपरा बिजवार में ताजिया जुलूस प्ले करने के लिए लगभग दो दर्जन लोग करंट के चपेट में आ गए। अभी तक कोई भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है और जो भी लोग घायल हुए हैं उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अररिया में ताजिया जुलूस में करंट (Bihar News)

अररिया की इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मुहर्रम का जुलूस निकला था और ताजिया लेकर लोग जा रहे थे. अचानक ताजिया एक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिससे जुलूस में शामिल लोग इसकी चपेट में आ गए. करीब दो दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए. बताया कि आनन-फानन में इन घायलों को इलाज के लिए पलासी के सरकारी अस्पताल में लाया गया. जहां कुछ लोगों की हालत अधिक गंभीर देखते हुए उन्हें अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Also Read:Jamui News: प्रेमिका से मिलने गए छात्र के निर्मम तरीके से हुई हत्या, गले में बेल्ट डालकर खौफनाक तरीके से हत्या

सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया

जुलूस में करंट की चपेट में आए लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जख्मी के परिजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे हैं. अस्पताल के कर्मी फौरन इलाज में जुटे और स्लाइन वगैरह भी घायलों को चढ़ाया गया है. फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Rate this post

Show More

Related Articles

Back to top button