Jitan Sahani Murder: मुकेश सहनी के पिता की हत्या, धारदार हथियार से बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, जानें डिटेल्स
Jitan Sahani Murder: बिहार से अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है और बिहार के प्रतिष्ठित नेता मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की देर रात हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी के पिता की हत्या उनके घर में की गई और पुलिस को घर में बिखरा हुआ सामान मिला है।
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई। हत्या के असल कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है।
घर के लिए रवाना हुए मुकेश (Jitan Sahani Murder)
वहीं, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मुंबई से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके पिता जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे। उनकी मां का करीब आठ वर्ष पहले निधन हो चुका है।
चोरी के दौरान हत्या की आशंका
बिरौल के डिप्टी एसपी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि कोई चोरी करने आया था और उसने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
जेडीयू ने जारी किया बयान
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है। पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी। हमें पुलिस जांच पर भरोसा है और हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि अगर वह किसी भी तरह से आरोपियों को जानते हैं या उनके पास कोई भी जानकारी है तो वह सामने आएं, उन्हें मुकेश सहनी के परिवार को न्याय दिलाने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए।