Motihari: छात्रा के साथ स्कूल के कमरे में रंगरलिया मना रहा था टीचर, गांव वाले ने रंगे हाथों पकड़ा, दौड़ा दौड़ा कर हुई पिटाई
Motihari: मोतिहारी से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको जानकर हर कोई हैरान रह गया है और इस घटना के वजह से अब लोग शिक्षक और छात्र के रिश्ते पर भी सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दे की मोतिहारी में एक शिक्षक अपनी छात्रा के साथ कमरे में रंगरलिया मना रहा था जिसे वहां के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके बाद शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक राकेश कुमार झरोखर स्थित मध्य विद्यालय में पदस्थापित बताये जाते हैं जबकि किशोरी एक अन्य विद्यालय की छात्रा बतायी जा रही है। राकेश कुमार अपने आवास पर कोचिंग चलाते थे जिसमें पढ़ने के लिए छात्रा आती थी। वह आठवीं क्लास में पढ़ती है और उम्र में नाबालिग है।
कुछ दिनों की पढ़ाई में ही राकेश कुमार ने नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। राकेश कुमार अन्य छात्र छात्राओं को पढ़ाकर छोड़ देता था जबकि उक्त छात्रा को स्पेशल क्लास के नाम पर रोक लेता था। कई दिनों तक यह सिलसिला चला तो आस पास के लोगों को शक होने लगा।
घटना पिछले 26 जून की बतायी गयी है। जानकारी के मुताबिक 26 जून को राकेश कुमार के कोचिंग से सभी विद्यार्थी चले गए थे। कमरा अंदर से बंद था। बड़ी संख्या में गांव के लोग उसके कमरे के बाहर जुट गए। लोगों ने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो मना कर दिया।
छात्र के साथ कमरे में बंद था शिक्षक(Motihari)
जब दरवाजा तोड़कर लोग कमरे में घुसे तो छात्रा भी वहीं मौजूद थी। दोनों को अस्त व्यस्त हालत में देखा गया। उसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया। लोगों ने बताया कि आरोपी टीचर लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।