Rupauli By Election 2024: रुपौली चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अचानक से बदल लिया पाला, अब इस कैंडिडेट को कर रहे हैं समर्थन
Rupauli By Election 2024: रुपौली उप चुनाव अब काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। RJD प्रत्याशी बीमा भारती को अब पप्पू यादव का समर्थन मिल रहा है। पहले पप्पू यादव बीमा भारती को हराने के लिए वोट मांग रहे थे लेकिन अब रुपौली की बेटी बीमा भारती को वह बता रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं रुपौली की जनता से माफी मांगता हूं और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं महा गठबंधन सरकार से भी माफी मांगता हूं अगर मुझसे कहीं गलती हुई हो तो।
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं रुपौली की जनता से क्षमा मांगता हूं, महागठबंधन के कैंडिडेट से अगर कोई गलती हुई तो उसके लिए क्षमा कीजिएगा, माफ कर दीजिएगा।
‘ये मेरा आप लोगों से वादा है’ (Rupauli By Election 2024)
उन्होंने यह भी कहा कि मैं सूद और ब्याज के साथ काम करूंगा। वो (बीमा भारती) कुछ करे ना करे, जैसे ही चुनाव खत्म होगा रुपौली के विकास की शुरुआत हो जाएगी। ये मेरा आप लोगों से वादा है।
‘मैं रुपौली की जनता से माफी मांगता हूं’
पप्पू यादव ने आगे कहा, “मैं पुन: एक बार रुपौली की जनता से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं, यदि कभी भूल में गलती हुई होगी तो उसको क्षमा कीजिएगा। आप एक बार मेरे लिए अपनी बेटी के साथ खड़े रहिए”।
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
‘मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को…’
पप्पू यादव ने इस संबंध में एक्स हैंडल पर भी पोस्त किया। उन्होंने लिखा- “विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है, लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं… इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रुपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है!”