मोदी सरकार ने Nitish Kumar को दिया बड़ा गिफ्ट, अब बिहार से दूर होगी बेरोजगारी,सामने आई बड़ी खुशखबरी
Nitish Kumar: बिहार में रोजगार के लिए लोगों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है जिसके बाद अब सरकार का प्रयास है कि बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था की जाए। बिहार में उद्योगों को बढ़ाने के लिए अब एक सफलता राज्य सरकार के हाथ लगी है और दो स्पेशल इकोनामिक जोन स्थापित करने की सहमति मिली है।
इसके लिए भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की टीम ने पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग और बक्सर के नवानगर का निरीक्षण किया और इसे एसईजेड के लिए उपयुक्त पाया। बिहार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है।
लंबे समय से थी मांग (Nitish Kumar)
उन्होंने बताया कि बिहार में स्पेशल इकोनॉमिक जोन की मांग लंबे समय से लोग करते रहे हैं। इसी संदर्भ में वे 20 जून को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली में मुलाकात कर बिहार में एक भी एसईजेड न होने के तथ्य से अवगत कराते हुए स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन विकसित करने का आग्रह किया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र के जरिये नीतीश मिश्रा को बताया कि 26 एवं 27 जून को कुमारबाग, पश्चिम चंपारण एवं नवानगर, बक्सर में प्रस्तावित साइट का निरीक्षण फाल्टा एसईजेड द्वारा कराया गया है जिसमें दोनों ही स्थानों को इसके विकास के अनुकूल पाया गया। यह बिहार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है।
Also Read:Bihar Farmers News: बिहार में धान के खरीद के राशि में होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान
बिहार को मिला बड़ा गिफ्ट
ध्यान रहे कि ऐसा होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। खासकर बक्सर और पश्चिम चंपारण जिले के लोगों को फायदा होगा। मजदूरी के लिए बाहर जाने वाले लोग अपर इस नए उद्योग वाले कालखंड में अपना भविष्य तलाश लेंगे। इसके बन जाने से देश की बड़ी औद्योगिक इकाइयों का प्रवेश बिहार में होगा।