Bihar: इस साल बिहार विधानसभा में कितनी सीटे जीतेगी JDU? ललन सिंह ने कर दिया खुलासा
Bihar Politics News: बीजेपी के द्वारा केंद्र सरकार में सम्मितलीट बिहार के मंत्रियों का स्वागत किया गया और भव्य अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान विधानसभा चुनाव में 206 सीट जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का सभी नें शपथ लिया।
आपको बता दे इस समारोह का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा दीप जलाकर किया गया। इस दौरान कोई दिक्कत नहीं तो वहां पर मौजूद रहे और इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित की गई।
12 लाख लोगों को नौकरी देगी एनडीए सरकार: सम्राट चौधरी (Bihar Politics News)
सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले वर्ष तक एनडीए सरकार इस कार्यकाल में 12 लाख लोगों को नौकरी दे देगी। इस सरकार का लक्ष्य 2025 तक 22 लाख लोगों को रोजगार देने का है, यह भी हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में यूथ क्लब बनाने का कार्य किया जाना है। लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने, आरक्षण समाप्त करने का झूठ फैलाया गया, लेकिन हकीकत है कि भाजपा बराबर आरक्षण का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने संविधान को कुचलने का और आरक्षण का भी विरोध करती रही।
Also Read:Bihar Farmers News: बिहार में धान के खरीद के राशि में होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान
206 सीट के रिकॉर्ड से आगे निकलेंगे: ललन सिंह
ललन सिंह ने विधानसभा चुनाव में रिकार्ड तोड़ जीत का आह्वान करते हुए कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं को वोट मांगने के लिए सिर झुकाकर नहीं जाना होगा। देश में अगर नरेन्द्र मोदी ने अभूतपूर्व काम किए हैं तो बिहार में नीतीश कुमार ने प्रदेश को आगे बढ़ाया है।