Bihar Bridge Collapse: बिहार में लगातार गिरने वाले पुल को लेकर नीतीश कुमार हुए सख्त, 14 इंजीनियरों को किया सस्पेंड
Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला चल रहा है और इसके वजह से लोग काफी परेशान हैं। विपक्ष के द्वारा भी लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर पुल गिरने को लेकर निशाना साधा जा रहा है और तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार नीति सरकार पर हमलावर है।
पिछले एक सप्ताह में पुल गिरने की वजह से और इस घटनाओं को देखते हुए नीतीश सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है और 14 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। यह निलंबन सारण में एक पुल गिरने के एक दिन बाद आया है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो सप्ताह के भीतर सभी निर्माणाधीन और पुराने फूलों के निरीक्षण करने का आदेश जारी किया है।उन्होंने इसके लिए रिपोर्ट मांगी है।
Also Read:Bihar Farmers News: बिहार में धान के खरीद के राशि में होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान
सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर (Bihar Bridge Collapse)
बिहार में लगातार पुल गिरने के मामले ने प्रदेश में सियासी तुफान ला दिया है। जहां तेजस्वी यादव एनडीए सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने तेजस्वी पर ही हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छी पुल रखरखाव नीति लागू नहीं करने के लिए तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव जिम्मेदार हैं।