पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Rupauli By Election: रुपौली में बीमा भारती का बिगड़ सकता है खेल?JDU नें बनाया प्लान B, जानिए पूरी खबर

Rupauli By Election: रुपौली विधानसभा उपचुनाव इस बार जदयू और राजद के लिए काफी बड़ी लड़ाई बन गई है। इस चुनाव को जीतने के लिए दोनों पार्टी के द्वारा अपनी अपनी गुप्त रणनीति बनाई जा रही है और दोनों पार्टी इस चुनाव को लड़ना चाहती है और जीतना चाहती है। JDU के द्वारा ऑफलाइन भी बना लिया गया है जो की बीमा भारती के लिए महंगा साबित हो सकता है।

जेडीयू 5 से 7 जुलाई तक चलाए जनसंपर्क अभियान

JDU पीएनबी के अंतर्गत जनसंपर्क अभियान चला रहा है और लोगों से मिलकर वह लगातार इस चुनाव को जीतने की कोशिश में है।

ये दिग्गज नेता रहेंगे शामिल (Rupauli By Election) 

उक्त जानकारी पूर्णिया जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हसमत उर्फ राही ने बताया कि आगामी पांच जुलाई को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशरफ हुसैन, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सलीम परवेज, पूर्व राज्य सभा सांसद सह कटिहार मेडिकल कॉलेज के निदेशक सह जदयू के वरिष्ठ नेता डा. अशफाक करीम व जदयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल, प्रदेश महासचिव डा. शहनवाज रिजवी, प्रदेश महासचिव टूनटून आलम एवं महानगर अध्यक्ष कैय्यूम जफर शामिल रहेगें।

Also Read:Bihar Farmers News: बिहार में धान के खरीद के राशि में होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान

इन गांवों में चलाएंगे जनसंपर्क अभियान

यह सभी नेता भवानीपुर के छोटी भंसार, छप्पन, जावे, कुशहा, दरगाह टोल रुपौली, बेला, बसग्राह, छपहरी, अंजीरी, बाकी, भुरकुडा, लतामबाडी, शहीदगंज, डोमा, चिकनी बिकोठी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए प्रत्याशी कालाधर मंडल के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करेंगे। बतातें चले कि आगामी दस जुलाई को रुपौली विधानसभा में उपचुनाव होना है जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों का कदमताल तेज हो चुका है।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button