Sawan Special Trains: कांवड़ियों के लिए रेलवे ने किया खास तैयारी, बाबा धाम जाने में नहीं होगी परेशानी
Sawan Special Trains: 22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने वाला है और इस मेले में देश दुनिया से लोग आते हैं। सरकार के द्वारा कांवड़ियों के लिए विशेष तैयारी की गई है किसी भी तरह की परेशानी ना हो।सुल्तानगंज स्टेशन पर भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, मालदा-नई दिल्ली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव एक माह के लिए दिया जाएगा।
इसके साथ ही गोरखपुर-देवघर, दानापुर-भागलपुर सहित तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। मालदा रेल मंडल ने रेलवे को इसे लेकर पत्र भेजा है। मालदा रेल मंडल के रेल प्रबंधक विकास चौबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं व सुरक्षा में विस्तार किया जा रहा है।
स्टेशन पर बढ़ाए जाएंगे शीतल पेयजल मशीन (Sawan Special Trains)
सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए भी तैयारी की जा रही है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो पाए।डिस्प्ले पर भी ट्रेन का टाइमिंग सही लगाया जाएगा ताकि कांवरिया सही टाइम पर ट्रेन देख सके और सफर में परेशानी ना।
कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम
जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर कांवरियों के लिए बिना लहसुन-प्याज के भोजन की भी व्यवस्था की गई है। कांवरियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अलग से मानीटरिंग कक्ष बनेगा।