बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bridge in Bihar: बिहार में 7000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा 4 सड़क और पुल,इन जिलों का सफर होगा आसान

Bridge in Bihar: बिहार में 7000 करोड़ की लागत से कर सड़क और पुल का निर्माण किया जाएगा और बरसात के बाद इन परियोजनाओं का काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल इन परियोजनाओं की निविदा की प्रक्रिया चल रही है और बरसात अवधि में ऐसा पूरा करने का कार्य कर लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चार घंटे में राज्य के किसी भी जगह से पटना आने का सपना इन परियोजनाओं के पूरा होने पर संभव हो सकेगा. इसके अवाला छपरा में अभी दो लेन का बाईपास है. उसे तीन लेन का और विस्तार दिया जाना है. 16 किलोमीटर लंबे इस बाइपास को बनाने में 303 करोड़ खर्च होंगे. इससे छपरा में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

शाहबाद से राजधानी का सफर होगा आसान (Bridge in Bihar)

7 हजार करोड़ से अधिक की इन परियोजनाओं में सबसे अहम परियोजना राजधानी को शाहाबाद से जोड़ने के लिए पटना से आरा होते हुए सासाराम तक चार लेन सड़क बनने की है. कुल 120 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 36 सौ करोड़ खर्च होने हैं. इस सड़क के बन जाने से न केवल पटना से सासाराम बल्कि शाहाबाद के जिलों में भी आवागमन आसान हो जाएगा. साथ ही पटना से वाराणसी होते हुए उत्तरप्रदेश और दिल्ली की ओर आना-जाना भी
आसान हो जाएगा. इस सड़क का आरा-बक्सर से जुड़ाव होने का लाभ भी लोगों को मिलेगा.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट

चार जिलों की सुगम होगी आवागमन

दूसरी महत्वपूर्ण परियोजना मंझौली से चरौत के बीच सीतामढ़ी में बागमती नदी पर पांच किलोमीटर लंबा एक पुल बनाया जाना है. इस पुल को बनाने में 268 करोड़ खर्च होंगे. मंझौली-चरौत खंड कुल 63.66 किलोमीटर लंबा है. बागमती नदी पर बननेवाले इस पुल को और चौड़ा करने का जल संसाधन विभाग ने सुझाव दिया है. खासकर नदी के प्रवाह को देखते हुए पुल की कम चौड़ाई होने पर उसे सुरक्षित नहीं बताया गया है. मुजफ्फरपुर के मंझौली से मधुबनी के चरौत तक जानेवाली एनएच के बीच में बननेवाले इस पुल के निर्माण से चार जिले मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर को सीधा लाभ होगा. साथ ही इसके बन जाने से नेपाल सीमा तक जानेवाले लोगों को भी लाभ होगा.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button