Pappu Yadav: ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर पप्पू यादव ने दिया बधाई, बोले- मैं आपसे हमेशा चाहता हूं कि…
Pappu Yadav News: ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय जीतने वाले पप्पू यादव ने उन्हें बधाई दिया है.बुधवार (26 जून) को सदन में ओम बिरला को बधाई देते हुए पप्पू यादव ने कहा, “हृदय की गहराइयों से मैं आपको बधाई देता हूं. मैं सिर्फ एक ही लाइन में कहूंगा कि मैं इस देश के करोड़ों विचार के उस संरक्षण वाले हर समाज, वर्ग और समूह व्यवस्था का स्वतंत्र आवाज हूं. उन्होंने कहा कि ओम बिरला जी पूरे देश और बिहार का उद्धार करेंगे.
पप्पू यादव ने आगे कहा, “मैं सिर्फ एक लाइन कहूंगा कि मैं इस देश का निर्भिक स्वतंत्र और बिना भय में जीने वाला व्यक्ति हूं. मजबूत नेता के रूप में स्वतंत्र, निष्पक्ष और सच्चाई के रास्ते पर इंडिया गठबंधन के विपक्ष के मजबूत नेता राहुल गांधी और सभी एनडीए घटक के नेताओं के भीतर इस देश के विपक्ष की आवाज सिर्फ उसकी लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए है.
आप नैतिकता के मूल्यों की सर्वश्रेष्ठ कुर्सी पर विराजमान हैं. हमें उम्मीद है कि नैतिकता का मूल्यों का हनन नहीं होगा. आप सर्वश्रेष्ठ इस देश की संविधान की रक्षा करेंगे. हम सब को भी संरक्षण देंगे.”
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
‘…आप मुझे सिखाएंगे?’ (Pappu Yadav News)
इससे पहले बीते मंगलवार को पप्पू यादव ने सदन में शपथ ग्रहण के दौरान कुछ ऐसी बात कही थी कि वह चर्चा में आ गए थे. उन्होंने बुधवार को मैथिली में सांसद पद की शपथ ली थी. पप्पू यादव री-नीट की तख्ती लटकाए पहुंचे थे. उन्होंने शपथ के बाद री-नीट और बिहार के विशेष राज्य के दर्जा को लेकर अपनी बात कह ही रहे थे कि प्रोटेम स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें रोका. इस पर पप्पू यादव ने कहा, “मैं छह बार का सांसद रहा हूं. आप मुझे सिखाएंगे?” एक बार फिर अगले दिन बुधवार को पप्पू यादव अलग अंदाज में दिखे.