Bihar Sand Mining: बालू खनन को लेकर एक्शन में नीतीश सरकार, नदियों से बंद हुआ बालू खनन, अधिकारियों को दिया गया आदेश
![Bihar Sand Mining](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/06/images-2024-06-21T090552.709.jpeg)
Bihar Sand Mining: मानसून को देखते हुए नदियों से बालों के खनन पर सरकार ने रोक लगा दिया है। इस बार बालू खनन पर रोक थोड़ा पहले लगाया गया है और खान एवं भू तत्व विभाग के निदेशक नहीं है इकबाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
इस आदेश के अनुसार बालू खनन पर 15 जून के मध्य रात्रि से लेकर 15 अक्टूबर 2024 तक रोक लगा दिया गया है। नीतीश सरकार के नए आदेश के अनुसार बिहार के किसी भी नदी से बालू खनन नहीं होगा।
नीतीश सरकार बालू खनन को लेकर सख्त है और अगर किसी ने अवैध तरीके से बालू का खनन किया तो उसे जगह के थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसको लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी कर दिया गया है।
अधिकारियों को दिए गए अहम निर्देश (Bihar Sand Mining)
निदेशक खान एवं भू-तत्व ने सरकारी खनन पर रोक के दौरान अवैध खनन न हो इसके लिए सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को एक पत्र भी भेजा है। जिसमें नदियों से खनन पर रोक के आदेश का हवाला देकर कहा गया है कि मानसून अवधि में नदियों से खनन बंद रहेगा।
बालू माफिया पर रहेगी नजर
आशंका है कि इस दौरान बालू माफिया सक्रिय हो सकते हैं और अवैध खनन के प्रयास करेंगे। प्रशासनिक पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे बंदोबस्त बालू घाटों की नियमित निगरानी सुनिश्चित कराएं, ताकि नदियों से अवैध खनन किसी भी हाल में न होने पाए।