बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: मैं यादव और मुसलमानों का काम नहीं करूंगा,सभा में यह क्या बोल गए नीतीश कुमार के सांसद, मच गई खलबली

Bihar Politics: सीतामढ़ी के जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा चुनाव में यादव मुस्लिम के द्वारा कम वोट डालने से नाराज है और उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि वह यादव और मुसलमान का कोई काम नहीं करेंगे। उनका कहना है कि यादव और मुसलमान उन्हें वोट नहीं दिए हैं और उनका सपोर्ट भी नहीं किए हैं इसलिए वह उनका काम नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि हां अगर वे लोग संपूर्ण समाज के लोग कोई काम करवाने आते हैं तो स्वागत है। उन्होंने कहा कि हां वोट नहीं करने वाले इस समाज के लोग आते हैं तब भी उनका स्वागत है। देवेश चंद्र ठाकुर कम वोट करने से नाराज है इसके साथ ही उनका मानना है कि यादव और मुस्लिम उनका सपोर्ट नहीं किए हैं।

जदयू (JDU) सांसद ने कहा कि उनके लिए कहना चाहूंगा कि आइए चाय पीजिए, मिठाई खाइए लेकिन आगे से व्यक्तिगत काम के लिए कोई उम्मीद नहीं कीजिए, क्योंकि आपका काम नहीं करूंगा। ये बातें उन्होंने 15 जून को चोरौत एवं डुमरा गीता भवन में आयोजित आभार सह धन्यवाद समारोह में कही थी।

जदयू सांसद ने दी ये सफाई (Bihar Politics)

सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने यह भी कहा कि उनके कहने का तात्पर्य यह बिल्कुल नहीं था। प्रसंगवश कहना था कि 22 साल विधान परिषद का प्रतिनिधित्व किया। बिहार विधान परिषद का सभापति भी रहा, लेकिन कभी जातिगत भेदभाव नहीं किया। सबके लिए सम्मान भाव और समान भाव से काम किया। सबको गले लगाया।

Also Read:Bihar News: तेजस्वी यादव के जात वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने किया अटैक, बोले- अपराधियों की कोई जात नहीं होती लेकिन वह…

कभी कोई भेदभाव नहीं किया। मगर लोकसभा चुनाव में जिस तरह से यादव-मुसलमान भाइयों का मुझे वोट मिलना चाहिए उससे कमी आई है, उससे निराशा हुई मुझको।

Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button