ब्रेकिंग न्यूज़

Tourism Update: अब नेपाल घूमना हुआ और भी आसान भारतीय पर्यटकों को नेपाल सरकार ने दी कई छूट

अब नेपाल घूमना हुआ और भी आसान भारतीय पर्यटकों को नेपाल सरकार ने दी कई छूट

Tourism Update: नेपाल घूमने जाने वाले भारतीय टूरिस्टों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। नेपाल सरकार ने भारतीय पर्यटकों के करेंसी लिमिट को बढ़ाने,भंसार और भारतीय पर्यटकों के वाहन चेकिंग को सुलभ और सरल बनाने सहित कई अन्य नियम को आसान करने के लिए तत्पर हैं। इस दिशा में हर सम्भव अच्छे प्रयास जारी है। इससे न सिर्फ नेपाल के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारतीय पर्यटकों को होने वाली कठिनाइयों से भी मुक्ति मिलेगी। भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी के रिश्ते को और मजबूती मिलेगी।

नेपाल और भारत के बीच सदियों से बेटी रोटी का संबंध रहा है – मुख्यमंत्री हिक्मत कुमार कार्की (Tourism Update)

इस संबंध में नेपाल देश के कोशी प्रांत के मुख्यमंत्री हिक्मत कुमार कार्की ने भारत और नेपाल के रिश्तों पर खुल के चर्चा की। उन्होंने दोनो देशों के प्रधानमंत्री से अपील किया कि वो इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा है कि नेपाल और भारत के बीच सदियों से बेटी रोटी का संबंध रहा है, जरुरत इसे और मजबूत करने की है। इसके लिए दोनों देशों को इस पर विचार करना चाहिए। उक्त बयान भारत-नेपाल बॉर्डर के ईटहरी में आयोजित इस्टर्न ट्रेवल मार्ट 2024 पर उन्होंने दिया।

 

पर्यटकों के लिए जो दिक्कत है उसका समाधान जल्द करने की दिशा में पहल जारी है – कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री

दरअसल, पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नेपाल, बिहार और भारत के विभिन्न राज्यो से पहुंचे संवाददाताओं ने शिरकत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेपाल के पर्यटक स्थलों को भारत के लोगों को आकर्षित करना था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों के लिए जो दिक्कत है उसका समाधान जल्द करने की दिशा में पहल जारी है।

उन्होंने दोनों देशों के प्रधानमंत्री से अपील किया कि दोनों देशों के संबंध बेहतर हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने नेपाल के विकास के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने पर बल देते हुए भारत और नेपाल की जनता के बीच के रिश्तों को मजबूत होना जरुरी बताया।

भारतीय पर्यटकों को दी गई कई बड़ी छूट – ‘इस पहल से दोनों देशों के रिश्ते मजूबत होंगे’

आपको बता दें कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल घूमने के लिए जो लिमिट करेंसी है उसको बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। इसके साथ ही टूरिस्टों के लिए वाहन चेकिंग को सुलभ करने के साथ अन्य समस्याओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं नेपाल के कोशी प्रांत के सीएम के घोषणा की सराहना करते हुए स्थानीय पत्रकारों ने इसे समुचित पहल बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच न सिर्फ सदियों चली आ रही परंपरा को मजबूती मिलेगा।

Also Read:Bihar News: तेजस्वी यादव के परिवारवाद वाले बयान पर मोदी कैबिनेट ने किया अटैक, लालू परिवार को लेकर कह डाली बड़ी बात

बल्कि भारत सहित बिहार खासकर कोशी, सीमांचल व मिथिलांचल के लोगों का नेपाल जाने से पर्यटन के क्षेत्र में फायदा पहुंचेगा। बल्कि इस क्षेत्र में भी नेपाली पर्यटक पहुंचेंगे, जिससे दोनों देशों के अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगा।

स्वर्णा रानी की रिपोर्ट

4.5/5 - (4 votes)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button