Bihar News: CM नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू के लिए भेजा खास तोहफा, झूम उठे प्रधानमंत्री
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से मैंगो डिप्लोमेसी शुरू किया है। उन्होंने फिर से भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए जर्दालू आम भेजा है। नीतीश कुमार ने विक्रमशिला एक्सप्रेस से 2000 पैकेट जर्दालू आम बिहार भवन भेजा है। बुधवार को 1400 पैकेट और गुरुवार के दिन 600 पैकेट आम दिल्ली भेजा गया. बिहार भवन की स्थानीय आयुक्त ने राज्य सरकार के तरफ से दिल्ली स्थित विशिष्ट महा अनुभव को उपहार स्वरूप भेंट करने के लिए 2000 पैकेट जर्दालू आम का मांग किया था.
मुख्यमंत्री की तरफ से भेजा गया आम (Bihar News)
आम मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया है। दो सौ पैकेट आम राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य महानुभावों के लिए भेजा गया है। एक सौ पैकेट आम अन्य जिलों में भेजा जाएगा।
पिछले साल राज्य राजद व जदयू की सरकार रहने की वजह से आम महानुभावों को नहीं भेजा जा सका था। उस समय इस पर सत्ता और विपक्षियों में बयानबाजी भी हुई थी।
खाड़ी देशों में भी अच्छी डिमांड
खाड़ी देशों के लुलु मॉल में जर्दालु आम बिकने लगा है। दो टन आम खाड़ी देशों में पहुंच गया है। तीन टन आम बुधवार तक पहुंच जाएगा। फयर एक्सपोर्ट के लखनऊ के बैजू गंगाधरन ने बताया कि लुलु मॉल दोहा (कतर), दुबई, आबूधाबी, ओमान के लुलु मॉल में जर्दालु आम की बिक्री शुरू हो गई है। फेयर एक्सपोर्ट लुलु मॉल का ही एक्सपोर्ट डिवीजन है।
उन्होंने बताया कि तिलकपुर निवासी अशोक चौधरी के बगान मधुवन से आम लेकर खाड़ी देशों में भेजा गया है। भागलपुर का मालदह आम भी इस साल खाड़ी देशों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि खाड़ी देशों में 260 लुलु मॉल है। सभी मॉल में जर्दालु आम भेजा गया है।
अगले वर्ष से 15 टन से अधिक जर्दालु आम का निर्यात किया जाएगा। इससे भागलपुर के किसानों को काफी फायदा होगा। मैंगो मैन अशोक चौधरी ने बताया कि जर्दालु आम की मांग लगातार बढ़ रही है।
जीआई प्रोडक्ट होने की वजह से देश के विभिन्न कोने के अलावा विदेशों में आम भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस साल आम का फलन कम होने की वजह से पांच टन आम विदेश भेजा गया है।