Bihar News: तेजस्वी यादव के परिवारवाद वाले बयान पर मोदी कैबिनेट ने किया अटैक, लालू परिवार को लेकर कह डाली बड़ी बात
Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट किया और परिवारवाद को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने लिखा था कि परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षण करता पालन करता और पोषण करता हमें परिवारवाद पर लंबा चौड़ा प्रवचन देते हैं. तेजस्वी यादव ने आगे लिखा की कथित विरासत वाले राजनीतिक दल की वजह से आज उनकी सरकार और सियासत सांस नहीं ले पा रही है.
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट के साथ मोदी का परिवार शीर्षक से एक लिस्ट भी शेयर किया था. इस लिस्ट में ऐसे मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं जिन्हें राजनीति विरासत में मिली हुई है.
इन मंत्रियों की लिस्ट की शेयर (Bihar News)
इस लिस्ट में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी देवगौड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राज सिंधिया के बेटे ज्योतिराज सिंधिया अरुणाचल प्रदेश के नेता रिंचिहारू के बेटे किरण रिजूजू, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे का नाम शामिल है.
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पूर्व मंत्री जय श्री बनर्जी के दामाद जेपी नड्डा यूपी के दिग्गज नेता रहे ओमप्रकाश पासवान के बेटे कमलेश पासवान कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री ईरान नायडू के बेटे राम मोहन नायडू पूर्व सांसद जितेंद्र प्रसाद के बेटे जितिन प्रसाद और कई मंत्रियों के नाम शेयर किया.
अब इसको लेकर भाजपा के कई नेता हमलावर हुए हैं और परिवारवाद को लेकर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया है और तेजस्वी यादव को कई बातें भी कही है. आपको बता दे लोकसभा चुनाव के बाद लगातार राजनीति में गममागहमी देखने को मिल रही है जिसके वजह से अब नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं.