CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर, सियासी हलचल तेज
CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर, सियासी हलचल तेज
लोकसभा 2024 का चुनाव खत्म होते ही सभी न्यूज़ चैनलों पर एग्जिट पोल पब्लिश होना शुरू हो गया। सभी न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत से फिर तीसरी बार भी एनडीए गठबंधन को जीत मिलता नजर आ रहा है। लेकिन राजनीतिक गलियारों की हलचल तब बढ़ गई, जब अचानक से नीतीश कुमार जैसे ही शनिवार की शाम को पूरे देश में चुनाव थम गया, उसके दूसरे दिन यानी की 2 जून के सुबह ही सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
हालांकि बताया यह जा रहा है सीएम नीतीश अपने निजी कार्य से दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी निकल कर आ रही है कि वह दिल्ली में एनडीए के कुछ नेताओं से मिलेंगे। जिसमें लोकसभा चुनाव से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है
नीतीश का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जबकि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। उनके इस दौरे से सियासी हलचल तेज हो गई है। जबकि सभी न्यूज़ चैनल पर एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। बिहार के एग्जिट पोल में भाजपा, जदयू और लोजपा रामविलास को जीत का अनुमान है।
ऐसे में नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से राजनीतिक सरगर्मी का बाजार बाजार काफी तेज हो चुका है। एग्जिट पोल की अगर बात करें तो यह देखने को मिला है कि बिहार में एनडीए को कुछ सीटों पर बड़ा झटका लग सकता है। लेकिन अगर बात भाजपा और जदयू की करी जाए तो, दोनों को कुछ सीटों पर कड़े मुकाबला का सामना करना पड़ सकता है। NDA ने 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी।
जो इस बार कुछ सीटों पर पिछड़ती नजर आ रही है। ऐसे में नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे में, अगर एनडीए नेताओं की मुलाकात होती है तो इस पर भी चर्चा हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली से वापस लौट आएंगे। सियासी हलचल इसलिए भी गर्म हो रही है कि संयोग से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव शामिल हुए थे और अब दिल्ली में नीतीश कुमार का दौरा होना कई मायने में चर्चा का विषय बना हुआ है।