बिहारब्रेकिंग न्यूज़

नवादा में भीषण गर्मी से दो लोगों की मौत, कारण जानकर आप भी चौंक जाएंगे

नवादा में भीषण गर्मी से दो लोगों की मौत, कारण जानकर आप भी चौंक जाएंगे

भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। नवादा में सड़क किनारे अज्ञात उम्र दराज व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

बता दे कि नवादा पुलिस ने सड़क किनारे एक उम्र दराज व्यक्ति की शव को बरामद किया है। जिसके बाद पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने मृतक की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया है और पहचान करने की अपील की जा रही है।

पुलिस ने व्यक्ति की मौत की आशंका गर्म हवा यानी कि लू लगने से होने की बताई जा रही है। शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखे हुए हैं। यह घटना नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ गिरियक रोड की है। जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया कि सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की उम्र तकरीबन 50 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रहा है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। तो वहीं दूसरी ओर नवादा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की लू लगने से मौत हो गई। दरअसल जिले के वारसलीगंज रेलवे स्टेशन से दक्षिण माल गोदाम के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया। उनकी उम्र भी तकरीबन 50 से 52 वर्ष की बीच बताई जा रही है। बताते चलें की भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारसलीगंज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी अवधेश यादव के रूप में हुई है। स्थानीय बताते हैं कि वे नालंदा जिले के निवासी है पूर्व में वह नवादा सदर अस्पताल में तैनात थे। पिछले कुछ महीने से वे पीएचसी वारसलीगंज प्रतिनियुक्त पर थे।

बताया गया है कि ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे तभी गर्मी के कारण अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। आसपास मौजूदा ई रिक्शा चालकों ने उन्हें माल गोदाम के रोड के पास शेड के पास लेटा दिया। फिर सभी ने उन पर पानी डाला और उसे अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भीषण गर्मी की चपेट में आने से मौत की वजह बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि वह ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे तभी भीषण गर्मी के कारण वह चक्कर खाकर गिर गए और गर्म हवा लू लगने से उनकी मौत हो गई। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ गया। स्वास्थ्य कर्मी की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के महकमे के कर्मियों में शोक की लहर है।

5/5 - (1 vote)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button