राजनीति

हम छोटा भाई बोलते थे, लेकिन…” : RJD के साथ नीतीश कुमार की वापसी के सवाल पर लालू यादव

डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०५ /०५ /२०२४
Lalu Yadav Interview: नीतीश कुमार के सवाल पर आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर हमको तरस आता है. छोटे भाई हम बोलते थे. नीतीश कुमार ने अपना फर्ज नहीं निभाया है. हमको बोलते हैं बच्चा पैदा किया. अब नीतीश कुमार इधर नहीं आएंगे. हमलोग उनको अब आगे नहीं बढ़ाएंगे. नीतीश कुमार में अब राजनीति करने के लिए दम नहीं है.

पटना: 

Lalu Yadav Interview:  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में 2 चरणों में वोटिंग हो चुका है और 7 मई को आम चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी. वहीं, राजनीति के धुरंधर चुनाव प्रचार के लिए चुनावी मैदान में हैं. लेकिन बिहार के सियासत के धुरंधर लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav)  इस बार चुनाव प्रचार से दूर हैं. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि प्रचार-प्रसार का कमान तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं. अगर जरुरत पड़ी तो हम भी चुनावी मैदान में जाएंगे.

नीतीश कुमार के सवाल पर आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर हमको तरस आता है. छोटे भाई हम बोलते थे. नीतीश कुमार ने अपना फर्ज नहीं निभाया है. हमको बोलते हैं बच्चा पैदा किया. अब नीतीश कुमार इधर नहीं आएंगे. हमलोग उनको अब आगे नहीं बढ़ाएंगे. नीतीश कुमार में अब राजनीति करने के लिए दम नहीं है.

लालू यादव  से खास बातचीत में कहा कि बाबा साहेब और भारत के संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को खत्म करने वाली बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. बाबा साहेब के दिए हुए संविधान और आरक्षण को हम लोग मिटने नहीं देंगे. यह हमारा मुद्दा है. महंगाई और बेरोजगारी को मिटाना है.

आरजेडी नेता ने कहा कि, ”10 साल में इनको (बीजेपी) पता चल गया है कि अब कुछ चलने वाला नहीं है तो लोकतंत्र को खत्म करके अपना तंत्र चलाना चाहते हैं. हिंदू भाई को किस चीज का खतरा है…मुसलमानों से क्या खतरा है हिंदू भाई को…आरक्षण सभी को मिलना चाहिए. क्या पासमांदा या पिछड़े मुस्लिम को आरक्षण देने का मतलब है कि हिंदू पर खतरा हो गया… ये लोग (बीजेपी) ढोंग करते हैं. हिंदू भाईयों को गुमराह कर रहे हैं.”

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button