राजनीति

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को पुलिस ने किया गिरफ्तार, BSP प्रत्याशी के तौर पर पहुंचे थे नामांकन करने

डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०४ /०५ /२०२४

पटना डेस्कः पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि प्रसाद (Nagmani Prasad) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोकसभा चुनाव के बीच चतरा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी के रुप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को गिरफ्तार करने पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम के साथ उनकी जमकर बहस हुई। बता दें कि पूर्व मंत्री मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला

चतरा के सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को संबोधन के दौरान रोका तो नागमणि थाना प्रभारी से ही उलझ गए। वह पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाने लगे। इसके बाद न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर थाना प्रभारी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नागमणि की गिरफ्तारी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हुई है। नागमणि आगामी 20 मई को होने वाले चतरा लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नामांकन करने पहुंचे थे। इसके बाद थाना प्रभारी ने उनसे सहयोग की अपील करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नागमणि प्रसाद की गिरफ्तारी से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। बता दें कि वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्री रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की गिरफ्तारी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में ईटखोरी थाना में दर्ज पुराने मामले को लेकर की गई है। कांड संख्या 20/2014 में पुलिस को इनकी तलाश थी। इस बाबत इनके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट निर्गत था। गिरफ्तारी के बाद नागमणि पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा है कि उन्हें बड़े राजनीतिक साजिश के तहत चुनाव से दूर करने की नीयत से गिरफ्तार किया गया है।

जनता चुनाव में देगी मुंहतोड़

नेता नागमणि ने कहा कि पुलिस गुंडागर्दी दिखा रही है। ना हमसे कभी पूछताछ की गई और ना ही पूर्व में कोई नोटिस दिया गया। अचानक दो दिन पूर्व मुझे पता चला। जब मैंने कार्यक्रम के लिए परमिशन मांगी। उन्होंने कहा कि नागमणि को पूरा देश जानता है, उसके बाद भी पुलिस की गुंडागर्दी इस कदर होगी। इसको हमलोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलता है तो पुलिस की इस गुंडागर्दी के खिलाफ मैं लड़ाई लडूंगा।

पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, पति की गिरफ्तारी के बाद नागमणि की पत्नी बिहार की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा ने कहा कि उनके विरुद्ध बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर षड्यंत्र कर रही हैं। जनता उन्हें जीताकर सदन में भेजे, सभी विरोधियों को खुद मुंहतोड़ जवाब मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी फॉरवर्ड हैं. हम लोग बैकवर्ड हैं. इसलिए हम लोगों को ये सब दबाना चाहते हैं. हम लोग दबने वाले नहीं हैं. जनता हमारे साथ है, जनता सब जान रही है।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कहा कि नामांकन करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. यहां मनुवाद और सामंतवाद ताकत हावी है. नागमणि कुशवाहा के बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विपक्षी अकबका गए हैं. बसपा के लोग नागमणि के साथ थे हैं और रहेंगे. गौरतलब है कि नागमणि अटल मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री रहने के साथ-साथ बिहार सरकार में भी मंत्री रहे हैं. वहीं इनकी पत्नी सुचित्रा सिंहा भी बिहार सरकार में मंत्री रही हैं. वहीं पिता जगदेव प्रसाद तीन बार विधायक और ससुर सतीश प्रसाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button