बिहारब्रेकिंग न्यूज़

अब BPSC के परीक्षा में नहीं होगा पेपर लीक? शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर किए गए ये बड़े बदलाव

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की परीक्षा जल्द होने वाली है और पिछले बार पेपर लीक होने के वजह से परीक्षा रद्द कर दिया गया था। इस बार प्रश्न पत्र से लेकर रिजल्ट की प्रक्रिया तक में बदलाव किया गया है और प्रश्न पत्र के कई सेट तैयार किए गए हैं। यह सभी प्रश्न पत्र अलग-अलग रंग के होंगे और प्रश्न पत्र की कलर कोडिंग की गई है। आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पेपर अलग-अलग रंग के होंगे और उनके कोड भी अलग-अलग होंगे ताकि पेपर लीक की समस्या ना हो। इसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है और जल्दी BPSC का एग्जाम होने वाला है।

पेपर लीक रोकने के लिए की गई तैयारी (BPSC)

पेपरलीक रोकने को तकनीक का उपयोग बीपीएससी के अध्यक्ष ने कहा कि पेपरलीक की कोई संभावना न रहे, इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। परीक्षा में हर केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जांच से गुजरना होगा।

Also Read:Bihar News: बिहार के इन 6 शहरों में चलेगी 400 नई ई बसे, इन शहरों में बनेगा नया बस स्टैंड

तीसरे चरण में 87,774 पदों पर होनी है नियुक्ति तीसरे चरण में 87,774 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 404 केंद्र बनाए गए हैं। छह लाख अभ्यर्थी अलग-अलग विषयों के शामिल होंगे। परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक 27 जिलों में आयोजित होगी।

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 4,256 अतिथि शिक्षकों ने भी आवेदन किया है। इन शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिला था। उन्हें 25 अंकों का अलग से वेटेज दिया जाएगा। आयोग के सचिव मो. कयासउद्दीन ने बताया कि ई-एडमिट कार्ड में अंकित बार कोड के स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

 

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button