ब्रेकिंग न्यूज़

Love affair: सास को लेकर भाग गया दामाद, अब शादी के लिए रखी यह शर्त, बोला- मुझे अपनी सासू मां के साथ शादी

Love affair: प्यार मोहब्बत के रिश्ते अक्सर हर हद को पार कर देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम जिसे प्यार करते हैं उसको पाने के लिए हर हद से गुजर जाते हैं। लेकिन आजकल प्यार मोहब्बत में धोखे भी काफी ज्यादा होने लगे हैं। अलीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है। अलीगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी होने वाली सास को भगा लिया ।

शादी के 6 दिन पहले सास और दामाद घर से भाग गए। दामाद का कहना है कि वह सास के साथ शादी करने के लिए तैयार है लेकिन अगर सास हां बोलेगी तभी शादी होगी।

दामाद राहुल ने कहा- सास पर मेरी नीयत खराब नहीं हुई. इनका पति इन्हें टॉर्चर करता था. मारता-पीटता था और गंदी-गंदी गालियां देता था. ये पति से इतना परेशान हो चुकी थीं और घर वाले भी इनके सपोर्ट में नहीं थे. फिर मुझसे बात शुरू हुई तो इन्होंने मुझे सबकुछ बताया. मैं तो 6 अप्रैल को भी शॉपिंग के लिए निकला था, तभी इनका फोन आया और बोलीं कि मैं मर जाऊंगी अगर तुम मुझे लेने नहीं आए तो. मैं बस इसीलिए गया था कि कहीं ये कुछ गलत कदम न उठा लें.

राहुल ने बताया- हम दोनों कासगंज में मिले. फिर 7 अप्रैल को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जब हमें पता चला कि पुलिस हमें ढूंढ रही है तो हमने सोचा क्यों न हम खुद ही सरेंडर कर दें. तब हम दादों थाने पहुंचे. शादी करने की बात पर राहुल बोला- सब कुछ इनपर निर्भर करता है, ये चाहें तो मैं इनसे शादी करने को तैयार हूं. जैसा ये कहेंगी वैसा होगा. शर्त बस ये है कि इसमें इनकी मर्जी होनी चाहिए. मैं तो इनके साथ ही रहना चाहता हूं. उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Also Read:Bihar News: बिहार में चलती कार में युवती का हुआ रेप, दुष्कर्म के बाद बेहोशी की हालत में सड़क पर छोड़ा

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button