Bihar Politics: एक और IPS का होगा बिहार की राजनीति में एंट्री, वफ्फ कानून लागू होने के बाद दिया था नौकरी से इस्तीफा

Bihar Politics: एक और आईपीएस ने इस्तीफा दे दिया है और जल्दी उनकी राजनीति में एंट्री होने वाली है। जी हां भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी मोहम्मद नूरुल हुदा ने वीआईपी पार्टी में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया है।
बिहार के राजनीति में होगी एक और आईपीएस की एंट्री (Bihar Politics)
भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी होदा रेलवे महानिरीक्षक पद पर पदस्थापित थे, लेकिन वक्फ संशोधन कानून के लागू होने के बाद इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सरकारी कार्यों से मुक्त होने के बाद होदा ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के साथ अपनी नई पारी शुरू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार नुरुल होदा बुधवार को वीआइपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। नुरुल होदा का जन्म सीतामढ़ी में हुआ था।
पढ़ने में काफी तेज होदा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की। भारतीय पुलिस सेवा में इनका चयन 1995 में हुआ। इसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। लंबे प्रशासनिक अनुभव के बाद अब वे वीआईपी की सदस्यता ले रहे हैं।