Rain Alert: बिहार के इन 24 जिलों में होगी आंधी तूफान के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert: बिहार में बारिश का दौर जारी है. आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है. कई जिलों में आज भी छिटपुट बारिश देखने को मिली है. IMD ने सुबह ही बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी. रविवार को भी मौसम खुशनुमा रहने वाला है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान में गिरवाट दर्ज की जाएगी. वहीं, बिहार के 24 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही इन जिलों में धूल भरी आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलें.
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट की वेदर रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के ऊपर अब भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है. इस वजह से अभी बिहार में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. रविवार को बिहार के 24 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही सतही हवाएं भी चलेंगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं, IMD ने भी अगले 5 दिनों तक बिहार के अधिकतम जिलों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान में भी मामूली गिरावट हो सकती है. 17 अप्रैल के बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और फिर गर्मी का एहसास होगा.
IMD की तरफ से शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 13 अप्रैल (रविवार) को बिहार के पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, और पश्चिमी चंपारण जिले में बारिश होने की संभावना है. साथ ही इन जिलों में ठनका को लेकर भी चेतावनी दी गई है. बारिश और ठनका की स्थिति को देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.