बिहार

Bihar News: खत्म होगा 64 साल का इंतजार,बिहार के इस शहर में बनेगा होम्योपैथिक का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए नीतीश कुमार के द्वारा लगातार हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को विश्व होम्योपैथिक दिवस के मौके पर मंगल पांडे ने बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार में जल्द ही होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की जाएगी। 64 साल बाद कोई ऐसा अस्पताल बन रहा है।

मुजफ्फरपुर में बनेगा यह अस्पताल (Bihar News)

मंत्री ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि 121 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में 200 बेड का एक आधुनिक होमियोपैथी अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसका उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा. अब तक यह राज्य का एकमात्र सरकारी होमियोपैथी अस्पताल है. बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए नई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

पटना के अस्पताल में हर रोज आते हैं 200 मरीज

उन्होंने कहा की एलोपैथी के बाद यदि किसी चिकित्सा पद्धति की समाज में सर्वाधिक स्वीकार्यता है, तो वह होमियोपैथी है. यह किफायती होने के साथ ही प्रभावी भी है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का इस पर सहज विश्वास होता है.

मंत्री ने बताया कि पटना के कदमकुआं स्थित 10 बेड वाले होमियोपैथी अस्पताल में रोजाना लगभग 200 मरीज इलाज के लिए आते हैं. राज्य में इस वर्ष जनवरी में 2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, जिनमें से 951 होमियोपैथी चिकित्सक शामिल हैं.

Also Read:Bihar News: जीतन राम मांझी की पोती की गोली मारकर हत्या, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button