पटना के सड़कों पर खान सर और गुरु रहमान के साथ फिर उतरे BPSC के छात्र, री एग्जाम कराने की मांग तेज, जाने ताजा अपडेट

BPSC : बीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा कराने की मांग शुरू कर दी गई है और एक बार फिर से कैंडीडेट्स सड़क पर उतर आए हैं। केबीसी से बिहार के प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर के संचालक खान कर भी सड़क पर उतर आए हैं और वह पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन स्थल पर जा रहे हैं।उनके साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र भी जा रहे हैं।
छात्रों का मांगे की 13 दिसंबर और 4 जनवरी को जो परीक्षा आयोजित की गई थी उसे रद्द करके दोबारा परीक्षा लिया जाए और इसको लेकर सड़कों पर छात्र नारेबाजी कर रहे हैं। फंक्शन का कहना है कि यह परीक्षा अनियमित के तौर पर दर्शी गई है और दोबारा परीक्षा होनी चाहिए।
इस बार सबूत के साथ उतरे हैं बपसक के छात्र
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार छात्र खान सर के साथ सबूत के साथ सड़क पर उतरे हैं और उन्होंने अपनी मांग को तेज कर दिया है कि bpsc की परीक्षा दोबारा ली जाए। पिछले 62 दिनों से लगातार छात्र आंदोलन कर रहे हैं।
इस आंदोलन में पप्पू यादव प्रशांत किशोर जैसे बड़े नेता भी शामिल हो चुके हैं वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भी गर्दनीबाग में पहुंचकर छात्रों से मुलाकात किया। चिराग पासवान ने भी दोबारा परीक्षा कराने की मांग की थी और यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा है।
आपको बता दे कि गुरु रहमान और खान सर गर्दनीबाग पहुंच चुके हैं जहां पर बड़े पैमाने पर कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों को जूता जा रहा है और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की जा रही है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस आंदोलन में भाग लेने आई है।