
Bihar News: बिहार से एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहा है जहां एक लड़के ने आर्केस्ट्रा वाली के मांग में सिंदूर भर दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार नहीं पूरे देश में लोग इस वीडियो को देख रहे हैं और लोग हैरान हो रहे हैं वहीं कुछ लोग लड़के की हिम्मत की दाग दे रहे हैं.
लड़के ने आर्केस्ट्रा वाली के मांग में भरा सिंदूर
बिहार में एक आर्केस्ट्रा में कुछ लड़कियां नाच रही थी इसी दौरान लड़के ने आर्केस्ट्रा वाली के मांग में सिंदूर भर दिया. आर्केस्ट्रा वाली के मांग में सिंदूर भरने के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया.
शादी की बात से मुकरा लड़के का पिता ( Bihar News )
एक तरफ जहां इस शादी के चर्चे हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लड़के का पिता शादी की बात से मुकर गया है। लड़के के पिता ने कहा है कि लड़के ने मजाक मस्ती में उसे आर्केस्ट्रा वाली के मांग में अबीर भर दिया है।लड़के की दादी भी उसे अपनी बहू मानने से इनकार कर दी है और वही लड़का भी कुछ दिनों से गायब हो गया है।
लड़के के प्यार में पागल हो आर्केस्ट्रा वाली
एक तरफ जहां आर्केस्ट्रा वाली को लड़के के घर वाले रखने से मना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वह लड़की लड़के के साथ रहने के जिद पर अड़ गई है। लड़की का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेगी और अपने ससुराल में जाएगी। उससे उसका हक कोई नहीं छीन सकता है क्योंकि वह अपना हक लेकर रहेगी। लड़की ने बताया कि घर वालों के दर से लड़का कहीं चला गया है और लंबे समय से उसकी बात नहीं हो पा रही है।
One Comment