
New Delhi Stampede : बिहार के समस्तीपुर के एक परिवार के 3 लोगो की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगतगढ़ में मौत हो गई है। तीनों लोग महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली स्टेशन पर गए थे और तीनों की मौत हो गई। समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के कोटिया की रहने वाली सुरुचि कुमारी 15 साल की, कृष्णा देवी 40 साल और विजय शाह 45 साल की मौत हो गई है। करने वाली बच्ची दंपति की नतनी थी। मौत के बाद पूरे गांव में कोहरा मचा हुआ है और लोग याद कर करके अपने परिजनों को भाऊक को रहे हैं।
महाकुंभ जाने के लिए पकड़ना था ट्रेन ( New Delhi Stampede )
तीनों को महाकुंभ जाना था। मृतक के दामाद ने कहा कि मेरे साथ ससुर और मेरी बेटी मेरे साल के पास दिल्ली गए हुए थे और दिल्ली से ही वह कुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे। शनिवार को ट्रेन पकड़ने वह स्टेशन पर पहुंचे और इस दौरान भगदड़ हो गई जिसमें तीनों की जान चली गई।
पीड़ित परिवार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार तीनों का शव मृत्यु के परिजनों को सौंप दिया जाएगा इसके लिए दिल्ली से लाश को रवाना कर दिया गया है। पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहां के विधायक मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे।
आपको बता दे कि दिल्ली में हुए इस भगदड़ में बिहार के नौ लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान कुल मिलाकर 18 मौत हुई है जिसमें हरियाणा के एक व्यक्ति और दिल्ली के पांच व्यक्ति शामिल है।