करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं Pawan Singh, मुंबई सहित इन शहरों में है आलीशान बंगला, नेटवर्थ जानकर फटी रह जाएगी आंखें

Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को कहा जाता है और उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी फिल्में काफी ज्यादा हिट होती है. अभी कुछ समय पहले उनका एक गाना कल ओढ़नी रिलीज हुआ जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया.
सफल होने के लिए पवन सिंह ने की है कड़ी मेहनत ( Pawan Singh )
सफल होने के लिए पवन सिंह ने कड़ी मेहनत की है और यहां तक पहुंचना उनके लिए बेहद मुश्किलों से भरा था. आज के समय में वह सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग के जरिए भी काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं. तो आईए जानते हैं पवन सिंह के पास कितनी संपत्ति है.
पवन सिंह कितने संपत्ति के हैं मालिक
पिछले साल चुनावी नामांकन के दौरान पवन सिंह ने अपनी संपत्ति के बारे में बताइए और इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास 5.004 करोड़ की चाल और 11.70 करोड़ की अचल संपत्ति है इसके साथ ही उनके पास मुंबई में चार फ्लैट लखनऊ में एक फ्लैट और बिहार के आर और पटना में प्रॉपर्टी है. उनके पास कहीं लग्जरी गाड़ी है.
पवन सिंह का नया गाना कल ओढ़नी सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हुआ है और अभी तक इस पर 8 करोड़ 765215 व्यू जा चुके हैं. इसके बोल राकेश त्रिपाठी ने लिखा है और इसके डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है. पवन सिंह इस गाने में गैंगस्टर के रोल में दिखाई दिए हैं.
पवन सिंह ने अपने चाचा अजीत सिंह से सिंगिंग सीखी है. उनका गाना ओढनिया वाली था जो की काफी हिट हुआ इसके बाद वह भोजपुरी जगत के स्टार बन गए. आज भी पवन सिंह की लोकप्रियता में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है.सोशल मीडिया पर पवन सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें देखने के लिए तरसते हैं.