BIHAR BUDGET 2025 : खास हो सकता है इस साल बिहार का बजट, चुनाव से पहले इन लोगों को तोहफा देगी नीतीश सरकार

BIHAR BUDGET 2025 : केंद्रीय बजट के बाद अब जल्द ही बिहार का बजट पेश होने वाला है और इस साल का बजट बेहद खास हो सकता है।28 फरवरी से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू होगा जो की 28 मार्च तक चलेगा और 3 मार्च को बिहार का बजट पेश होगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा इस साल पेश किए गए बजट में बिहार को खास तोहफा मिले। अब सब की निगाह नीतीश सरकार के बजट पर है और उम्मीद है कि चुनावी साल में जनता को खास तोहफा मिल सकता है।
3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट ( BIHAR BUDGET 2025 )
3 मार्च को बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू होगा और 28 फरवरी से शुरू होने वाले इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल के संबोधन से होगी। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और फिर 3 मार्च को नीतीश सरकार इस टर्म का आखिरी बजट पेश करने वाली है। इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव भी होगा और लोगों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार भी बिहार के लोगों को सौगात देगी।
उप मुख्यमंत्री ने बजट को लेकर कहीं बड़ी बातें
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीब कल्याण के लिए कई तरह की खास योजनाएं चला रहे हैं। इस साल केंद्र सरकार ने बजट में मध्यम वर्ग के लिए खास तोहफा दिया है और अब बिहार की बारी है। बिहार सरकार भी मध्यम वर्ग के लोगों का ख्याल रखेगी।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन 18 शहरों में खुलेंगे नए रेडियो स्टेशन,केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
अभी कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने बजट पेश किया तो बिहार के लोगों को सौगात मिली और अब बिहार का बजट पेश किया जाएगा जिसमें उम्मीद है कि आम जनता को काफी सारे तोहफे मिल सकते हैं. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल बिहार के लोगों को क्या तोहफा देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि इस साल का बजट बेहद खास होगा.