बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Viral Video: कोबरा से छेड़खानी कर रहा था शख्स, तभी नागराज ने उतार दिया सारा नशा, देखें VIDEO

Viral Video: जब कोई व्यक्ति नशे में होता है तो उसे समझ नहीं आता है कि वह क्या कर रहा है और ऐसे में वह कई गलतियां कर बैठता है.सोशल मीडिया पर कई शराबियों के वीडियो वायरल होते हैं जिसको देखकर लोग हैरान रहते हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत्त शख्स अनजाने में एक कोबरा सांप से छेड़खानी करने की भूल कर बैठता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना साईं जिले के कादिरी में एक कॉलेज के कैम्पस की है, जहां कोबरा को देखकर शराब के नशे में मधुबाबू नागराजू नाम के शख्स ने उसके साथ मस्ती शुरू कर दी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसपास के लोग उसे समझाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वो लापरवाही के साथ कोबरा को छूता रहता है. इसके बाद सांप उसे डस ही लेता है.

https://x.com/sudhakarudumula/status/1816138114924175722

शराबी को सांप ने काटा (Viral Video)

@sudhakarudumula एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने बताया कि यह ड्रामा कादिरी में एक कॉलेज कैम्पस में हुआ, जहां कोबरा से मस्ती नागराजू को भारी पड़ गई. कोबरा द्वारा डसे जाने के बाद लोगों ने फौरन एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेजा. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर ढेरों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज की हैं.

Also Read:Patna News: पटना में दो छात्रों की मिली लाश, दरिंदों ने छात्रों की फोड़ी आंखें जीभ काटा, लाश देखकर काफी रूह

एक यूजर ने लिखा, नशे में लोग खुद को बाहुबली समझने लगते हैं. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, नागराज के सामने बंदे को होशियारी झाड़ना भारी पड़ गया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, नागराजू को नागराज ने काट लिया. एक और यूजर ने कमेंट किया, कोबरा में बहुत धैर्य था. उसने बहुत देर बाद रिएक्ट किया.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button