बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Hunted Place: भारत के इस घाटी में भूत मचाते हैं तांडव, दिन में भी दिखता है आत्मा

Hunted Place: आपने बहुत सारे भूतिया जगह के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भूतिया जगह के बारे में बताएंगे जिसका नाम सुनते ही लोगों का आत्मा कांप जाता है. झारखंड की राजधानी रांची से 30 किलोमीटर दूर तैमारा घाटी है जहां मौत की घाटी कहा जाता है.

यहां पर अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं और लोगों का मानना है कि यहां पर भूत वास करते हैं जिसके वजह से अक्सर लोगों की जान चली जाती है। इस घाटी के पास हनुमान जी का एक मंदिर बनाया गया है और लोग मानते हैं कि हनुमान जी करते हैं लोगों की रक्षा.

बेहद खतरनाक है यह घाटी (Hunted Place)

जो लोग यहां से पार होते हैं, उनमें से कई लोगों का दावा है कि उन्होंने यहां भूत-प्रेत को देखा है. कई बार तो ऐसा होता है कि गाड़ी चलाते व्यक्ति के सामने अचानक से कोई आता है और उसे बचाने के चक्कर में लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है.

तैमारा घाटी में इतनी मौतें हो चुकी हैं कि अब लोग कहते हैं कि यहां पर भूत-प्रेत का निवास है. हालांकि, यह घाटी टाटा-रांची में हाईवे पर है, इसलिए जमशेदपुर लोग यहीं से होकर आते-जाते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इस पूर्व मंत्री की यौन शोषण मामले में बढ़ी परेशानी, कोर्ट ने पोक्सो एक्ट के तहत जारी किया मंत्री के खिलाफ वारंट

रांची के स्थानीय निवासी प्रशांत बताते हैं कि मैंने कई बार खुद भी ऐसा महसूस किया है कि कोई तीसरी शक्ति यहां पर है. इस घाटी में घुसते ही कुछ अजीब सा महसूस होने लगता है.

कई बार तो हमने भी कुछ लोगों को देखा है और उसी को बचाने के चक्कर में एक बार दुर्घटना भी हो गई थी, पर हम बाल-बाल बच गए. लेकिन, फिर उठकर देखा तो वहां पर कोई नहीं था. ऐसा हमारे रिश्तेदारों के साथ भी कई बार हुआ है.

 

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button