Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने दिया लालू यादव के दिल पर चोट लगने वाला बयान, सुनकर तिलमिला जाएगी RJD
Samrat Chaudhary: 2024 में आपातकाल की वर्षगांठ पर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से आपातकाल -लोकतंत्र के साथ विश्वासघात विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री भी वहां पर मौजूद थे।
कुछ लोग राजकुमार-राजकुमारी पैदा करने में लगे: सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary)
लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के एक नेता कल तक रहते थे कि राजा के घर राजा पैदा नहीं होगा लेकिन वह राजकुमार और राजकुमारी पैदा करने में लगे हुए हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में चारा घोटाले में मुख्यमंत्री जेल गए तब लोकतंत्र शर्मशार नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा जनता के हित की बात करते हैं लेकिन खुद पिकनिक मनाने के लिए हेलीकॉप्टर में सफर करते हैं। वह अपनी छुट्टी विदेश में मनाते हैं तब उन्हें गरीबों के हित का ख्याल नहीं आता.
तेजस्वी चाह रहे वर्चुअल वर्ल्ड से बिहार की राजनीति करना : मनोज शर्मा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने मंगलवार को बयान जारी कर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर टेबल पालिटिक्स का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी वर्चुअल वर्ल्ड से बिहार की राजनीति करना चाहते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि जितनी भी घटनाओं का उन्होंने उल्लेख किया है, उनमें से कितने लोगों के यहां वे ढांढस बंधाने पहुंचे? शर्मा ने कहा कि सिर्फ ट्वीट करने और मीडिया में बयान देने भर से राजनीति नहीं होती है। उसके लिए ग्राउंड में भी उतरना पड़ता है.